अमृत भारत योजना : जल्द ही दर्शन नगर रेलवे स्टेशन से भी होगा ट्रेनों का संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पीएम ने स्टेशन को अपग्रेड कराने के लिए वर्चुअली रखी आधार शिला 

अयोध्या, अमृत विचार। अमृत भारत योजना के तहत दर्शन नगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाए जाने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली आधारशिला रखी। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने स्टेशन परिसर में ही शिलान्यास किया। 21.9 करोड़ की लागत से इस स्टेशन को मंदिर के तर्ज पर बनाया जाएगा। पुनर्विकास में नया स्टेशन भवन बनेगा। भविष्य में दर्शन नगर रेलवे स्टेशन से भी ट्रेन का संचालन होगा। 
     
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अमृत भारत के अंतर्गत पूरे देश में 508 स्टेशनों का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है। दर्शन नगर से कटरा रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए दोहरी रेलवे लाइन की स्वीकृति हो चुकी है। कटरा से लेकर मनकापुर तक भी डीपीआर बन रहा है। गोरखपुर की तरफ से आने वाली ट्रेन दर्शन नगर होकर सीधे बनारस या अन्य स्थानों के लिए जा सकेगी। दर्शन नगर से लेकर अयोध्या कैंट तक तीसरी रेलवे लाइन भी स्वीकृति हो चुकी है। भविष्य में चार ट्रेनें जल्द ही चलने वाली हैं। अयोध्या में रामघाट हाल्ट, अयोध्या कैंट, दर्शन नगर और भरत कुंड रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण हो रहा है। जहां यात्रियों को सभी सुविधाएं दी जाएंगी। भविष्य में दर्शन नगर और भरतकुंड से भी ट्रेन संचालन कराए जाने की योजना तैयार की जा रही है।
      
कार्यक्रम में शामिल महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को वैश्विक मानकों के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके लिए सरकार ने योजनाओं की श्रृंखलाएं प्रदान की है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कई रेलवे ओवरब्रिजों का निर्माण किया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि रामनगरी अयोध्या विश्व पयर्टन के मानचित्र पर आ गयी है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पयर्टन सुविधाओं के विकास का सबसे ज्यादा लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, गिरीश पांडेय डिप्पुल, कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू, दिनेश मिश्रा, परमानंद मिश्रा, दिव्य प्रकाश तिवारी, आकाश मणि त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें -सीएम योगी ने रेलवे स्टेशन पुनविर्कास परियोजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जताया आभार

संबंधित समाचार