सीतापुर : नैमिषारण्य में होटल रूम से पर्यटक के रुपए चोरी, जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर, अमृत विचार। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य में होटल कृष्ण स्पर्श में ठहरे एक टूरिस्ट के रुपए उसके रूम से चोरी हो गए। श्रद्धालु ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
घटना बीते शनिवार की है। जहां पर होटल कृष्ण स्पर्श में गुजरात के एक श्रद्धालु के 36 हजार रुपए गायब हो गए । श्रद्धालु तीर्थ नैमिषारण्य में अपने साथियों संग भागवत कथा सुनने आया था। पीड़ित संजय सुखलानी निवासी गुजरात गांधीनगर ने थाने पर तहरीर देकर इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच की में जुटी है। उन्होंने बताया कि ग्रुप के साथ होटल कृष्ण स्पर्श के रूम नंबर 311 में वह रुके थे । शनिवार को होटल परिसर में ही भागवत स्थल तक गए थे उसके बाद जब वह अपने रूम में पहुंचे तो उसने देखा कि उसके बैग से पैसे गायब है। पीड़ित ने पहले कमरे में पैसों को ढूंढने का प्रयास किया उसके बाद होटल प्रबंधन से बात की संतुष्टिजनक जवाब न मिलने पर स्थानीय थाने में जाकर सूचना दी । थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय ने बताया कि उपरोक्त घटना की शिकायत मिली है , प्रकरण की जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
होटल कृष्ण स्पर्श में आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। हाल में सोमवती अमावस्या पर्व पर आए एक दम्पत्ति की होटल की एक कार की टक्कर से मौत हो गई थी। इसके अलावा मोबाइल चोरी आदि की घटनाएं होती रहती है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : असलहे के साथ युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जल्द हो सकती है कार्रवाई
