रामपुर: ससुरालियों ने दामाद को खिलाया जहर, अस्पताल ले जाते समय मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में युवक की जहर खाने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रफत कालोनी निवासी शमशाद अहमद ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसका बेटा शादाब  भमरौआ में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। चार साल पहले उसकी शादी अजीतपुर निवासी शकील अहमद की बेटी राशिदा से की थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले उसके बेटे के साथ मारपीट किया करते थे। 

उनका कहना था कि अपने परिवार से अलग होकर रहो। जिसके बाद  उसका बेटा शादाब कुछ दिनों के बाद ही अजीतपुर में किराए के मकान में रहने लगा था। शादाब ने ससुराल वालों के कहने पर एक प्लाट भी खरीद लिया था,जोकि ससुराल वालों ने अपनी बेटी के नाम पर करा दिया था। रविवार को दोपहर करीब दो बजे शमशाद  को पता चला कि उसके बेटे की तबियत खराब है। उसके बाद पिता अपने  छोटे बेटे शबाब को लेकर उसके घर चला गया। उसके बेटे शादाब की तबियत बहुत खराब थी। 

उसने बताया कि मुझे मेरे  ससुर,सास और पत्नी ने मिलकर एक राय मशवरा होकर मुझे जबरजस्ती जहर पिला दिया। मुझे बचा लो,उसके बाद आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया। मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

किसी न किसी बात पर करते थे मारपीट
मृतक शादाब के पिता शमशाद का कहना है कि शादी  के बाद से ससुराली उसके बेटे को लगातार परेशान करते थे। उसके साथ मारपीट तक किया करते थे। कई बार बेटे ने बताया भी था। पुलिस से पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ताकि आरोपियों को  सजा मिल सके।

जिला अस्पताल से दोपहर के समय एक  मेमो थाने पर प्राप्त हुआ  कि शादाब पुत्र शमशाद को जहरीला पदार्थ खा लेने से भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई है।  पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।- शरद पवार सिविल लाइन इंस्पेक्टर 

ये भी पढे़ं- नए स्वरूप में नजर आएगा नवाबों द्वारा बनवाया गया रेलवे स्टेशन : सांसद घनश्याम सिंह लोधी

 

संबंधित समाचार