प्रतापगढ़ : रामलीला मैदान के प्रदर्शनी मेले में दो गुटों में मारपीट, मची भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । रामलीला मैदान में लगे प्रदर्शनी मेले में दो मोहल्ले के गुटों ने जमकर मारपीट की। एक गुट दूसरे को बेल्ट से जमकर पीटता रहा तो वहां गए दर्शकों में भगदड़ मच गई। मारपीट का रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

बीच शहर रामलीला मैदान में लगी प्रदर्शनी में शनिवार रात भुलियापुर मोहल्ले के युवकों से आजाद नगर मोहल्ले के युवकों की बेल्ट से मारपीट हुई। सुरक्षा के लिए वहां पुलिस सहायता केंद्र बना है, पर उस वक्त कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा।

प्राइवेट गार्ड भी नजर नहीं आए। दुस्साहस करते हुए घटना के बाद अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए भुलियापुर के युवकों ने भोजपुरी गीत "जहां जायं वहां कउनो कांड होला, प्रतापगढ़ के लइकन ब्रांड होला" गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल दिया। वीडियो में बेल्ट से हमला दिख रहा है।

अमृत विचार इस वीडियो/फोटो या उससे जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है। नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने वीडियो की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है, और कहा है कि मारपीट कर रील बनाई गई है तो जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बांदा : छठवें दिन भी जारी रही अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल

संबंधित समाचार