हरदोई : सड़क पर बेकाबू कार ने 14 राहगीरों को मारी टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । सड़क पर दौड़ रही वैगन-आर कार एका-एक बेकाबू हो गई। उसने एक-एक कर सड़क किनारे जा रहे 14 राहगीरों को टक्कर मार दी, जिससे वे ज़ख्मी हो गए। शोर-शराबा होने पर ड्राइवर कार ले कर वहां से भाग निकला। ज़ख्मी राहगीरों को मेडिकल कालेज ले जाया गया है।

बताया गया है कि रविवार की देर शाम को शहर में रोडवेज़ बस अड्डे के सामने से होकर जा रही वैगन-आर कार तेज़ रफ्तार के चलते एका-एक बेकाबू हो गई, नतीजतन उसकी टक्कर लगने से 14 राहगीर ज़ख्मी हो गए। चहल-पहल वाले इलाके में हुए हादसे से वहां चीख-पुकार मच गई। इसी बीच ड्राइवर कार ले कर भाग निकला।

ज़ख्मी लोगों में बिलग्राम चुंगी निवासी 28 वर्षीय अवधेश गुप्ता, अवधेश का 2 वर्षीय बेटा कुश शुक्ला के अलावा 25 वर्षीय पवन मिश्रा, 22 वर्षीय खुशबू वर्मा और 3 वर्षीय रौनक समेत 14 लोग शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही वहां पहुंची यूपी-112 की पीआरवी टीम ज़ख्मी हुए राहगीरों को ले कर मेडिकल कालेज पहुंची। हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : कार की टक्कर में डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, मौत

संबंधित समाचार