बरेली: मंदिरों में गूंजे भोलेनाथ के नाम के उद्घोष, शिवमय हुई नाथ नगरी
बरेली, अमृत विचार। श्रावण माह के पांचवे सोमवार को मंदिरों में भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु लंबी लाइन में लगे भोले बाबा के नाम का उद्घोष करते नजर आए। सड़कों पर कांवड़ियों का जत्था कांवड़ लाते हुए अपनी मंजिल की तरफ जाते हुए नजर आया। डीजे की धुन पर भगवान के भजनों पर वह जमकर झूम रहे थे। जोगीनवादा में हुए बवाल के बाद शहर के सभी प्रमुख मंदिरों पर पुलिस भी सतर्क नजर आई। मंदिरों में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।
पवित्र श्रावण माह के पांचवे सोमवार को मंदिरों में सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई। अपनी बारी का इंतजार करते हुए श्रद्धालु लाइन में नजर आए। भगवान शिव शंकर के मंदिर में शिवालयों पर भांग, धतूरा, बेलपत्र, दुग्ध, शहद आदि से अभिषेक करते नजर आए।।
मंदिरों पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही
बीते दिनों कावड़ यात्रा ले जाने के दौरान जोगी नवादा में बवाल हो गया था। हंगामे के बीच पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। क्षेत्र में तनाव की स्थिति देखते हुए शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मंदिर के आसपास था मेले जैसा माहौल, मस्ती करते नजर आए बच्चे
शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में मेले जैसा माहौल था। जहां लोग अपनी जरूरत की चीजें खरीदते हुए नजर आए। वहीं बच्चों के लिए यह एक मस्ती का माहौल बना हुआ था वह खिलौने आदि खरीद रहे थे। दुकानों पर कलावा, भगवान की तस्वीर और किताबें आदि भारी संख्या में खरीदी जा रही थीं।
ये भी पढे़ं- बरेली: दीवार गिरने से मासूम भाई-बहन की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
