बरेली: दीवार गिरने से मासूम भाई-बहन की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बीती रात हुई तेज बारिश से पड़ोसी की दीवार गिरने से भाई-बहन की दबकर मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना फरीदपुर के गांव खलपुर के रहने वाले 30 वर्षीय उमेश ने बताया कि आज सुबह 3 बजे तेज बारिश से पड़ोसी राजवीर की दीवार अचानक ढह गई। जिसमें उसके कच्चे मकान की एक दीवार गिरने से मकान ढह गया। मकान में पत्नी सुमन समेत तीन बच्चे दब गए। चीखपुकार सुनकर गांव के लोगों की मदद से सभी को मलबे से निकाला गया। इस दौरान उसके 3 वर्षीय बेटे विवेक और डेढ़ वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी 10 वर्षीय बेटी नीतू, पत्नी सुमन व उमेश सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

ये भी पढे़ं- बरेली: ट्रक की टक्कर से दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल, हरिद्वार से जल भर कर ला रहे थे अपने गांव के लिए

 

 

 

संबंधित समाचार