हल्द्वानी: नगर निगम काठगोदाम रोड और वर्कशॉप लाइन में बनाएगी वेंडिंग जोन
हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम फड़, ठेला लगाने वालों छोटे व्यवसायियों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी कर रहा है। ताकि शहर में किसी प्रकार अतिक्रमण न हो सके। पहले चरण में काठगोदाम रोड देवाशीष होटल के निकट और रोडबेज वर्कशॉप लाइन में वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। निगम का दावा है कि छह माह के भीतर यह बना लिए जाएंगे।
बाजार क्षेत्र में सैंकड़ों की तादात में फड़, ठेला व्यवसायी हैं, जिनके लिए एक सुनिश्चित स्थान नहीं है। व्यापार के लिए कई व्यवसायी दिनभर घूमते भी रहते हैं। कई लोग तो अतिक्रमण करके बैठे हैं। नगर निगम अतिक्रमण हटाने के दौरान इनके ठेले, फड़ को तोड़ देती है या तो अपने साथ उठाकर ले जाती है। अवैध तरीके से लगने वाले फड़, ठेले लगाने वालों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई होते रहती है। जिला प्रशासन की टीम भी इन दिनों इनके खिलाफ अभियान चला रही है।
रामपुर रोड, कालाढूंगी सड़क पर ठेला, फड़ लगाने वालों को हटाया जा रहा है। बार-बार हो रही कार्रवाई के बाद इनका रोजगार छिन रहा है। ऐसे में नगर निगम ने दो वेडिंग जोन चिहि्नत किए हैं। इनमें फड़, ठेले लगाए जाएंगे। एक जोन में करीब 50 से 60 दुकाने लगाई जाएंगी। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि काठगोदाम में देवाशीष होटल के निकट और रोडबेज वर्कशॉप लाइन में वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। करीब छह माह के भीतर इन्हें बना लिया जाएगा।
