बरेली: जोगी नवादा में स्थिति सामान्य, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी मौजूद
बरेली, अमृत विचार। बारादरी के जोगी नवादा में आज बवाल को 17 दिन हो चुके हैं। श्रावण माह का पांचवा सोमवार शांति पूर्व तरीके से निकल गया। बवाल की आशंका से सोमवार को क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। हालांकि जोगी नवादा में रहने स्थिति पहले की तरह सामान्य हो गई है। फिर भी किसी प्रकार का कोई बवाल न हो इसके लिए प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहता है।
थाना बारादरी पुलिस जोगी नवादा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। क्योंकि उसने तीसरे सोमवार से पहले रविवार से सबक नहीं लिया तो चौथे रविवार को वहां बवाल हो गया और पुलिस को कांवड़ियों पर लाठी चार्ज करना पड़ा था। जिसके बाद तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया। उसके बाद जिले की कमान एसएसपी सुरेश घूले चन्द्रभान को दी गई। तब से स्थिति सामान्य है। आज क्षेत्र में अन्य दिनों की तरह लोगों की चहल कदमी देखी गई। हालांकि पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। अभी तीन सोमवार पुलिस के लिए चुनौती भरे हुए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: झाड़फूंक के चक्कर में किसान की गई जान, सांप के काटने पर ले गए ओझा के पास
