बरेली: कायाकल्प योजना के तहत आज होगा जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण
गुरुवार को जिला अस्पताल में शासन की टीम करेगी निरीक्षण
बरेली, अमृत विचार। कायाकल्प योजना के तहत बुधवार को शासन की टीम निरीक्षण करेगी। टीम के निरीक्षण से पहले जिला महिला अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त की गईं। अस्पताल की मैनेजर ने टीम को अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं और स्टाफ के कार्य व्यवहार की जानकारी दीं।
बुधवार को शासन की ओर से योजना के तहत जिला महिला अस्पताल का रामपुर से डॉ. प्रशांत सिंह और बदायूं से डॉ. अरविंद कुमार वर्मा मानकों के आधार पर निरीक्षण करेंगे। वहीं गुरुवार को जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा शाहजहांपुर के डॉ. तौकीर नबी और कासगंज के डाॅ. राजवीर सिंह लेंगे।
इन मानकों पर होगा निरीक्षण
अस्पतालों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ बॉयो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, संक्रमण नियंत्रण, सुदढ़ीकरण, अस्पताल का सौंदर्यीकरण व पर्यावरण की जांच की जाती है। योजना के तहत अस्पताल का तीन चरणों में आकलन किया जाता है। प्रथम आकलन स्वयं अस्पताल के स्तर से होता है। दूसरे आकलन के लिए बाहरी जिलों के डॉक्टरों की टीम आती है। तीसरा आकलन राज्य स्तरीय टीम के स्तर से होता है। इस दौरान अस्पताल 70 फीसदी अंक पाता है तो उसे कायाकल्प योजना के तहत चयनित कर लिया जाता है।
ये भी पढे़ं- बरेली: इंसानियत हुई शर्मसार...गाय और बछड़े के साथ गलत हरकत!, हालत बिगड़ने पर कराया भर्ती
