प्रयागराज : आईएस-227 गैंग मेंबर पप्पू गंजिया को अजमेर से नैनी लेकर पहुंची एसटीएफ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

42 मुकदमों में वांछित हिस्ट्रीशीटर पर बढ़ा 50 हजार का इनाम 

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। थाना नैनी से लूट, हत्या, रंगदारी सहित अन्य मुकदमों मे वांछित चल रहे मो. जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को सोमवार सुबह विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की फील्ड इकाई ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को एसटीएफ ने पप्पू गंजिया को कड़ी सुरक्षा मे प्रयागराज नैनी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। नैनी पुलिस ने आरोपी को न्यायालय मे पेश कर दिया, जहाँ अदालत ने उसे जेल भेज दिया।  
 
बता दें कि नैनी कोतवाली अंतर्गत गंजिया इलाके के रहने वाले सपा नेता व आईएस- 227 का सक्रिय सदस्य मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को सोमवार को नोएडा की एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर राजस्थान अजमेर से गिरफ्तार कर लिया था। जिसे मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में एसटीएफ नैनी कोतवाली लेकर पहुंची।

मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को करीब 6 घंटे नैनी कोतवाली में रखकर पूछताछ की गई। पप्पू गंजिया पर हत्या, लूट और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में 41 मुकदमे दर्ज हैं और प्रयागराज पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। 

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : कूड़े के ढेर में मिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार