प्रयागराज : कूड़े के ढेर में मिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। झूंसी थाना थाना क्षेत्र सरायतकी मोहल्ले में मंगलवार को घर से कुछ दूरी पर कूड़े के ढेर में एक डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने झूंसी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को खबर कर दी। घरवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। जबकि पुलिस इस घटना को हत्या नहीं मान रही है। 

मूल रूप से प्रयागराज के हंडिया कोतवाली अंतर्गत दुसौती गांव के रहने वाले डॉ. सोमनाथ मौर्य (54) पुत्र कृष्णनाथ मौर्य झूंसी थाना क्षेत्र के सरायतकी मोहल्ले में मकान बनाकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ करीब 15 साल से रह रहे थे। वह घर से कुछ दूरी पर लीलापुर रोड के पास अपना पैथोलॉजी सेंटर खोल रखे थे। उनकी पत्नी की पहले ही कोराेना काल में मौत हो चुकी है। मृतक के बच्चों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढे 3 बजे अपनी बेटी को बताया कि पेशेंट का फोन आया है। वह पैथोलॉजी सेंटर पर उसको देखने जा रहे हैं। घर से वह आला और ब्लड प्रेशर मशीन के साथ कुछ दवाइयां लेकर चल दिये। सुबह होने तक वह वापस नहीं लौटे। 

दोपहर में उनका शव घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पानी भरे गड्ढे में कूड़े के ढेर में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो उनके घरवालों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उनके बेल्ट, कपड़े सड़क की दूसरी तरफ फेंके पड़े थे। मृतक के हत्या की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर झूंसी वैभव सिंह ने बताया कि सांड के हमले की बात सामने आ रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता लगेगा कि मौत कैसे हुयी है। 

शरीर पर मिले चोट के निशान
पुलिस की जांच पड़ताल में डॉक्टर के शव पर हेड इंजरी और शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले है। इन चोट के निशान की पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के घरवालों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें -Hardoi Accident : ई-रिक्शे से भिड़ी बाइक, सड़क पर गिरे दो युवकों को रोडवेज बस ने रौंदा

संबंधित समाचार