लखनऊ : मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम की SGPGI में हुई शुरूआत, देश निर्माण में भागीदारी करने की ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाए जा रहे "आजादी का अमृत महोत्सव" के  तहत मेरी माटी , मेरा देश" कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए बुधवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। 

संस्थान के सीवी रमन प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम मे संस्थान के निदेशक प्रो.आरके. धीमन ने संस्थान परिवार के सभी सदस्यों (संकाय सदस्य, सीनियर रेजिडेट, जूनियर रेजिडेट, अधिकारी, कर्मचारी, रिसर्च स्कालर, नर्सिंग व मेडिकल टेक्नालॉजी छात्र) को इस बात की शपथ दिलाई कि वे विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगे, भारत की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखेंगे, भारत के नागरिक होने के नाते अपनी विरासत पर गर्व करेंगे, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके अलावा देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. एसपी अंबेश और  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजय धीराज भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में अब तक 11.79 लाख स्मार्ट मीटर लगाये गये : ऊर्जा मंत्री

संबंधित समाचार