लखनऊ: भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर भाकपा 'माले' का प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के परिर्वतन चौराहे पर बुधवार को भाकपा माले यानी कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबों पर बढ़ते जुल्म-अत्याचार और उनकी पुस्तैनी जमीनों से बेदखली के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर मार्च किया और मुख्यमंत्री अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज संदीप कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि भाकपा माले के जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक पर इकट्ठा होकर मंहगाई , बेरोजगारी, गरीबों पर ज़ुल्म और मणिपुर में हिंसा व महिलाओं के यौन उत्पीड़न के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाई। जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है और महिलाओं के साथ उत्पीड़न हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी का बुल्डोजर दलितों गरीबों की बस्तियों पर चल रहा है और हिन्दू मुसलमानों के बीच नफ़रत पैदा करके हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति को तार-तार किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी मांगों को लेकर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो पूरे प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकार को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया जायेगा। इस दौरान लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गौतम, रमेश शर्मा, रामसेवक रावत, मंजू गौतम, आर बी सिंह, राजीव गुप्ता, राजू रावत, रामकिशोर, नीरज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- कंपनियों की ठगी का शिकार लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा - जमाकर्ताओं की डूबी रकम दिलाएं वापस
