कंपनियों की ठगी का शिकार लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा - जमाकर्ताओं की डूबी रकम दिलाएं वापस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। जमाकर्ताओं की रकम डूब चुकी है। जिसे वापस कराने के लिए अधिकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह आरोप लगा कलेक्ट्रेट में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर रकम वापस दिलाने की मांग की।

बुधवार को कलेक्ट्रेट में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के लोग एकजुट हुए। गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष करन गौतम ने बताया कि कई कंपनियों के ठगने से जमाकर्ताओं की रकम डूब गई है। जो तीन गुणा 180 दिन में वापस करने के लिए अधिनियम बनाया गया था। जिसका जिला व तहसील स्तर के अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं। जो ठगी पीड़ितों को न आवेदन ले रहे और न ही जमा धनराशि वापस कर रहे हैं। पीड़ितों का भुगतान कराने के लिए मिशन भुगतान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : ODOP और MSME से युवाओं को मिला रोजगार, आंकड़े बता रहे सच्चाई

संबंधित समाचार