कानपुर : एचटी लाइन की चपेट में आईं बेटियां, बचाने गई मां भी झुलसी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर । छत पर खेलने से बेटियां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गईं। बेटियों की चीख सुनकर बचाने पहुंची मां भी बुरी तरह से झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने तीनों को बर्रा बाईपास स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बर्रा दो नई बस्ती निवासी रामकिशोर ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में पल्लेदारी का कार्य करते है। घर में पत्नी अन्नू (35) सिलाई का काम करती हैं। बुधवार शाम अन्नू बेटी रिया व श्रेयल के साथ पड़ोस में गए हुए थे। इस दौरान रिया व श्रेयल खेलने के लिए छत पर चले गए। छत पर खेलने के दौरान दोनों बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। चीख सुनकर मौके पर पहुंची अन्नू ने बेटियों को बचाने का प्रयास किया तो हाईटेंशन लाइन ने उनकों भी चपेट में ले लिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने बेहोश मां-बेटियों को बर्रा बाईपास स्थित न्यू लाइट हास्पिटल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें - कानपुर : गंगा उफनाई, सरयू पुरवा में दो मकान बहे

संबंधित समाचार