लखनऊ: यजदान बिल्डर्स ने हड़पे 39 लाख, पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ,अमृत विचार। यजदान बिल्डर्स के खिलाफ एक और धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। बाराबंकी के रहने वाले एसबीआई के कर्मचारी ने यजदान बिल्डर्स के निदेशकों के खिलाफ फ्लैट खरीद-बिक्री और इंटीरियर डेकोरेशन के नाम पर 39 लाख रुपये हड़पने और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

लिखित शिकायत में बाराबंकी के नवाबगंज में विकास भवन रोड पर स्थित स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत फैसल ने बताया कि उन्होंने यजदान बिल्डर्स के द्वारा हजरतगंज के डालीबाग स्थिति याजदान इन्फोकॉन प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में गत 25 जून 2018 को एक 1250 वर्गफुट का फ्लैट का 29 लाख रुपये में बैनामा कराया था। 

यह राशि याजदान इन्फोकॉन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों सायम याजदानी, अलीम चौधरी, फहद याजदानी व शराफत अली को अदा की थी। वहीं आरोपियों ने फ्लैट के डेवलपमेंट व इंटीरियर के लिए अलग-अलग किश्तों में 10 लाख रुपये भी लिए थे। जिसे आरोपियों ने हड़प लिया।

कानूनी कार्रवाई की तो जान से हाथ धो बैठोगे
फैसल ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि यजदान बिल्डर्स द्वारा कई लोगों से धोखाधड़ी की गई है तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे, इस पर आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि ‘तुम कोई कानूनी कार्यवाही मत करो मेरे ऊपर पहले से कई मुकदमे पंजीकृत हैं। जब मामला शांत हो जायेगा तब देखेंगे। अगर कोई कानूनी कार्रवाई की तो अभी तो सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ है, वरना तुम्हे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा।’

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: माध्यमिक शिक्षक संघ ने DM के माध्यम से CM को भेजा ज्ञापन, डीएम कार्यालय तक निकाली मोटरसाइकिल रैली

संबंधित समाचार