लखनऊ : गंदा पानी पीने को मजबूर है साकेतपुरी के लोग, जलकल विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई
लखनऊ, अमृत विचार। आलमबाग के गीतापल्ली वार्ड स्थित साकेतपुरी में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। लंबे वक्त से इस इलाके में गंदा पानी आ रहा है, लेकिन कई बार समस्या बताने के बाद भी जलकल विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
साकेतपुरी निवासी डॉ.पवार बताते हैं कि सप्लाई का पानी करीब 6 महीने से गंदा आ रहा है। किसी वर्तन में भरने के बाद नाली का पानी प्रतीत होता है। कई बार जलकल विभाग के अधिकारियों से समस्या बताई गई,लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले जलकल विभाग का इंजीनियर बता कर एक व्यक्ति क्षेत्र में आया था। जब उनसे स्थानीय महिलाओं ने शिकायत की तो समस्या का समाधान करने के बजाय उस व्यक्ति ने महिलाओं से अभद्रता की।
डॉ.पवार की माने तो आज उनके इलाके से कुछ स्थानीय निवासी चंदरनगर स्थित जलकल विभाग जायेंगे साथ में गंदा पानी भी ले जायेंगे। वहां पहुंचकर प्रदर्शन भी करेंगे।
वहीं जब गंदे पानी की समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों को 8177054052 और 8177054051 पर फोन किया गया, तो उन अधिकारियों का फोन नहीं उठा।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: यजदान बिल्डर्स ने हड़पे 39 लाख, पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी
