रामपुर : निजी अस्पतालों में मौत का नंगा नाच, अब मिलक में नवजात ने तोड़ा दम, जमकर हंगामा...देखिए VIDEO
मिलक (रामपुर),अमृत विचार। रामपुर जिले में प्रसूताओं और नवजातों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार निजी अस्पतालों में हो रही मौतों के बाद गुरुवार को मिलक नगर के हाईवे स्थित निजी अस्पताल में नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची ने पुलिस ने किसी तरह आक्रोशितों को शांत किया। परिजनों ने अस्पताल संचालक पर नवजात की मौत का आरोप लगाया है।
नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा#AmritVicharNews #AmritVichar#RampurNews pic.twitter.com/UlUGMmQtQc
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 10, 2023
क्षेत्र के लाड़पुर गांव निवासी रीना को शनिवार को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने रीना को एक निजी हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया। चंद घंटों में अस्पताल प्रशासन द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद रीना ने नवजात को जन्म दिया। अस्पताल प्रशासन ने नवजात को बहुत ही कमजोर तथा बीमार बताया। घबराए परिजनों ने नवजात को हायर सेंटर में भर्ती करने को कहा तो डॉक्टर ने अस्पताल में ही इलाज कराने की सलाह दी। नवजात को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया और इलाज शुरू कर दिया।
मिलक नगर के हाईवे स्थित निजी अस्पताल में नवजात की मौत हो गई, नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा #AmritVicharNews #AmritVichar #RampurNews pic.twitter.com/h314dDSXZZ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 10, 2023
गुरुवार को इलाज के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया। नवजात की मौत से परिजनों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशितों में अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों को घेर लिया तथा नवजात की मौत का जिम्मेदार मानते हुए जमकर हंगमा काटा। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और किसी तरह आक्रोशित परिजनों को शांत किया। कोतवाल अजयपाल सिंह ने बताया, पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : रामपुर : डंपर की चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
