बरेली: लाभार्थियों को नए पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण शुरू
प्रथम चरण में 1.61 लाख लाभार्थियों को बांटे जाएंगे, घर-घर पहुंचाएंगी टीमें
बरेली, अमृत विचार। शासन ने आयुष्मान कार्ड का स्वरूप बदल दिया है। अब लाभार्थियों को नए पीवीसी कार्ड जारी किए गए हैं। प्रथम चरण में 1.61 लाख लाभार्थियों को नए कार्ड दिए जाएंगे। इसके बाद सभी लाभार्थियों को जारी किए जाएंगे।
आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डॉ. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक योजना के तहत इलाज देने में प्रदेश में बरेली पहले स्थान पर है। अब गोल्डन कार्ड बनाने में भी प्रदेश में 15वां स्थान मिला है। वहीं नये पीवीसी कार्ड भी लाभार्थियों को वितरित किए जा रहे हैं। ये डेबिट कार्ड की तरह दिखने वाले कार्ड हैं। पहले लाभार्थियों को कागज के कार्ड जारी किए जाते थे।
ये भी पढ़ें- नर्सेज हमारे स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी हैं- डॉ. केशव अग्रवाल
