कुशीनगर: गंडक नहर में गिरी कार, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के दामोदरी पुल के पास एक अनियंत्रित कार के मुख्य पश्चिम गंडक नहर में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चखनी भूमिहारी पट्टी निवासी भीम सिंह सपहा के पूर्व प्रधान राजन कुशवाहा की गाड़ी लेकर बृहस्पतिवार की रात को अपने मित्र बंधवा निवासी सुबोध मणी उसी गांव के गुड्डू यादव और बमनौली निवासी मनोज यादव के साथ गुरूवार देर रात को सिंगहा के तरफ जा रहें थे।

रामकोला - सिंगहा मार्ग पर दमोदरी पुल के पास कार अनियंत्रित होकर मुख्य पश्चिम गंडक नहर में गिर गई। कार में बैठे सुबोध मणी किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़ कर बाहर निकले। उन्होंने घटना की जानकारी लोगों को दिया। मौके पर रात को लोग पहुंचे लेकिन पानी अधिक होने से गाड़ी निकालने मे सफलता नहीं मिली।

सुबह ग्रामीणों ने टैक्टर की मदद से कार को बाहर निकलवाया। इस दुर्घटना में मारे गये लोगों की पहचान बंधवा निवासी गुड्डू यादव (28) व बभनौली निवासी मनोज यादव (25) के रूप में हुई। कार चला रहे भीम यादव लापता हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पानी में लापता व्यक्ति की तलाश चल रही है।

यह भी पढ़ें:-आजमगढ़: आईआईटी कोचिंग कर रहे छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार