बहराइच: सीएचसी में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जरवल/बहराइच। मेरी माटी मेरा देश एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सीएचसी मुस्तफाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक कुंवर रितेश ने रक्तदान कर किया। रक्त दान शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डा.अशोक कुमार सिंह, डा.प्रशान्त श्रीवास्तव, डा. तबरेज ने भी रक्त दान कर लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया।

रक्त दान शिविर में आठ लोगों ने रक्त दान किया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि लोगों को रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए। रक्तदान कर हम दूसरे लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्त दान कर पुण्य के भागीदार बने। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। ऐसे में सभी एक दूसरे की जान बचाने के लिए सहयोग करें।

यह भी पढ़ें:-मानसून सत्र: सीएम योगी ने शिवपाल पर कसा तंज, तो बोले अखिलेश- मुख्यमंत्री जी मेरे चाचा से ट्यूशन लें

संबंधित समाचार