मानसून सत्र: सीएम योगी ने शिवपाल पर कसा तंज, तो बोले अखिलेश- मुख्यमंत्री जी मेरे चाचा से ट्यूशन लें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा महासचिव  शिवपाल यादव के बीच मजेदार संवाद देखने को मिला। दरसअल सदन में बोलते हुए नेता पक्ष सीएम योगी ने कहा शिवपाल जी जो मुझे बता रहे वो भतीजे (अखिलेश यादव) को बताइए, अगर भतीजे को बताए होते तो ये हाल न होता।

सीएम योगी के इस वक्तव्य पर चाचा शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा, भतीजे को इंजीनियर, फिर मुख्यमंत्री बनाया। ये इमला मुझे नहीं भतीजे को सिखाए। वहीं सीएम और शिवपाल के संवाद के बीच अखिलेश कहा कि मुख्यमंत्री जी मेरे चाचा से ट्यूशन लें। इनकी हमेशा से धोखा देने की प्रवृत्ति रही।

इसके साथ ही सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज शिवपाल यादव को नसीहत देते हुए कहा, 'मैं तो फिर से कहता हूं “चाचू आप अपना रास्ता बदल लो”'। उन्होंने आगे कहा कि 'ये आपके साथ न्याय नहीं करेंगे, जब भी आपका नंबर आता है। आपको काट दिया जाता है। आपके संघर्ष को कोई भी ध्यान में नहीं रखता है।'

इससे पहले विधानसभा में सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए तंज कसा और कहा कि दुष्यंत जी की यही लाइन है तुम्हारे पैर के नीचे जमीन नहीं। जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी है, वो किसान गरीब दलित की पीड़ा क्या समझेंगे, पिछडों अति पिछडों के साथ इन्होने क्या व्यवहार किया ये पूरा प्रदेश जानता है। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: उफनाई सरयू ने ढाना शुरू किया सैलाब का सितम, 25 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर रहे

संबंधित समाचार