आगरा: पुलिस चौकी में युवक ने दरोगा की कुर्सी पर बैठकर बनाया रील, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। यूपी के आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला की फाउंड्री नगर चौकी में एक युवक ने चौकी प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर रील बनाया, वहीं अब यह रील सोशल मीडिया पर रील तेजी से वायरल हो रहा है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद युवक के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि रील बनाने वाला युवक हत्या के मुकदमे में जेल भी काट चुका है।

वायरल वीडियो 29 सेकंड का है। इसमें युवक चौकी प्रभारी की कुर्सी पर बैठा है। वीडियो में गाना भी सुनाई दे रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने जांच के आदेश किए। वीडियो खंदौली के नगला मट्टू निवासी नितिन उपाध्याय ने बनाया था। यह इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।

ये भी पढ़ें -गाजीपुर में पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, विवाद के बाद फावड़े से किये ताबड़तोड़ वार

संबंधित समाचार