Independence Day Celebrations: बाजार और शॉपिंग मॉल्स में बढ़ी पुलिस की गश्त
लखनऊ, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए शनिवार को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक की नेतृत्व में मध्य जोन के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल गश्त की। इस दौरान जोन के प्रमुख शॉपिंग मॉल्स, कॉम्प्लेक्स, सिनेमा घरों का निरीक्षण किया गया और संचालकों व व प्रबंधकों को सतर्कता एवं सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।
वहीं दुकानदारों से कहा कि संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों के बारे में तत्काल नजदीकी पुलिस थाना अथवा डायल -112 पर जानकारी दें। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने रोजाना पैदल गश्त करने और इसकी फोटो पुलिस के ट्विटर पर शेयर करने के निर्देश भी थाना निरीक्षकों को दिए। डीसीपी ने सभी थानों को नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए भी कहा।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: प्रेमी-प्रेमिका ने सरेराह रचाई शादी, पुलिस, पड़ोसी और राहगीर बने इस अनोखी शादी के साक्षी, जानें मामला
