America: मकान में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत, एक लापता
प्लम (अमेरिका)। अमेरिका के पश्चिमी पेन्सिल्वेनिया में एक मकान में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से एक व्यक्ति लापता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विस्फोट की घटना में तीन मकान नष्ट हो गए तथा कम से कम 12 ढांचे क्षतिग्रस्त हुए हैं। एलेघेनी काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि प्लम शहर में शनिवार पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ और इसके बाद तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारियों ने बाद में कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है,जबकि दो अन्य की हालत स्थिर है। काउंटी के प्रवक्ता एमी डाउन्स ने कहा कि आपात सेवा कर्मियों ने सूचना दी है कि एक मकान में विस्फोट होने और दो अन्य मकानों के आग की चपेट में आने से लोग मलबे में फंस गए।
अधिकारियों ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें यह नहीं पता है कि घटना के वक्त इन घरों में कितने लोग थे और इसलिए वे उनके अंदर मौजूद लोगों की सटीक संख्या नहीं बता सकते हैं। मकान में विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन की गृह मंत्री ब्रेवरमैन ने जहाज डूबने की घटना में प्रवासियों की मौत होने पर जताया दुख
