बरेली: कांग्रेस ने चलाया सर्व समाज कार्यकर्ता सदस्य अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चल रहे सर्व समाज कार्यकर्ता सदस्य अभियान के तहत नवाबगंज तहसील के क्योलड़िया में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि सत्ताधारी दल सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के हितों के बारे में सोच रहा है। उसे गरीब और मजदूरों से कोई लेनादेना नहीं है।

महंगाई से लोग परेशान हैं। पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार ने कहा कि हम सभी मिलकर घर-घर जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। जुनैद हसन एडवोकेट, कमरुद्दीन सैफी, आकिल खान, डॉ. दत्त राम गंगवार, इरशाद मंसूरी, साजिद अब्बासी, मिश्रीलाल गंगवार, शाहरुख कुरैशी, मदन लाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: छुट्टी के दिन भी खुले डाकघर, 6300 तिरंगे की हुई बिक्री

संबंधित समाचार