बरेली: सावन के छठे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर-हर महादेव की गूंज
बरेली, अमृत विचार। श्रावण माह के छठे सोमवार को शहर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्त भगवान शंकर के दर्शन में जल चढ़ाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए। इसके साथ ही कांवड़ियों की भीड़ भी मंदिर में बाबा को जल चढ़ाते नजर आई। हर-हर महादेव के जयकारों से शहर गूंज उठा। सेल्फ डिफेंस व स्काउट गाइड की टीम व्यवस्था को संभालते हुए नजर आए।
जिस तरह से शहर को नाथ नगरी के नाम से एक पहचान मिली है। वहीं शहरवासी भी इस पहचान को बखूबी निभा रहे हैं। श्रावण माह के छठे सोमवार आज सुबह चार बजे से ही मंदिरों में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। बाबा को प्रसन्न करने के लिए प्रसाद के साथ-साथ बेलपत्री, भांग, धतूरा आदि चढ़ा रहे हैं।
सभी प्रमुख मंदिरों में पुलिस बल रहा तैनात
सुरक्षा की दृष्टि से शहर के प्रमुख सात नाथों पर पुलिस बल तैनात रहा। आने-जाने वालों पर पुलिस निगरानी करते नजर आए। मंदिर के गेट से लेकर आसपास रोड पर भी पुलिस बल नजर आया।
जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन
मंदिरों में सुबह से ही जहां श्रद्धालु आ जा रहे थे। वहीं उनके लिए लोगों ने प्रसादी व भंडारे का आयोजन कर रखा था। इसके साथ-साथ भण्डारे का आयोजन भी किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- बरेली: तिलियापुर से निकली कांवड़ यात्रा, मुस्लिमों ने शिवभक्तों पर बरसाए फूल
