आजमगढ़: श्रेया के परिजनों से मिले सांसद निरहुआ, दिया न्याय का भरोसा
आजमगढ़। आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने स्कूल में मृत छात्रा श्रेया के माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान निरहुआ ने उन्हें न्याय पूर्ण कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा, हम यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी महाराज से मिले हैं, हमें भरोसा है। निश्चित रूप से मामले में सही कार्रवाई होगी।
निरहुआ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटना से सभी दुखी और आहत हैं। उन्होंने आगे कहा, जब घटना हुई तो उस समय संसद चल रही थी इसलिए हम दिल्ली में थे। लेकिन जब घटना की जानकारी हुई तो हम बहुत दुखी रहे।
मामले में जो भी समाचार मिल रहे थे उससे समझने की कोशिश भी की।' सांसद का कहना था कि जैसा श्रेया के माता-पिता के साथ हुआ है वैसा किसी भी मां-बाप के साथ हो सकता है। इसलिए मामले में उचित कार्रवाई जरूरी है।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस : केजीएमयू के लिंब सेंटर में फहराया तिरंगा, पौधे लगाकर डॉक्टरों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
