एशियाई हॉकी विश्व कप क्वालीफायर में मनदीप मोर-नवजोत कौर होंगे भारतीय टीमों के कप्तान 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। डिफेंडर मनदीप मोर और मिडफील्डर नवजोत कौर ओमान में होने वाले आगामी एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय पुरूष और महिला टीमों के कप्तान होंगे। पुरुष टूर्नामेंट 29 अगस्त से दो सितंबर तक खेला जायेगा जबकि महिला टूर्नामेंट 25 से 28 अगस्त तक होगा। मिडफील्डर मोहम्मद राहील मोदीन टीम के उपकप्तान होंगे। पुरुष टीम में गोलकीपर सूरज करकेरा, जुगराज सिंह, दिप्सन टिर्की, मनजीत और मोर डिफेंस में होंगे। 

मिडफील्ड की कमान मनिंदर सिंह और मोदीन के हाथ में होगी जबकि पवन राजभर और गुरजोत सिंह फॉरवर्ड पंक्ति में रहेंगे। महिला टीम की उपकप्तान ज्योति होगी। टीम में गोलकीपर बंसारी सोलंकी है जबकि डिफेंस में अक्षता ढेकाले, महिमा चौधरी और सोनिया देवी हैं। कप्तान नवजोत और अजमिना कुजूर मिडफील्ड संभालेंगी जबकि मरियाना कुजूर, ज्योति और डिपि मोनिका टोप्पो स्ट्राइकर हैं।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच जनार्दन सीबी ने टूर्नामेंट से पहले कहा, हमारी टीम अच्छी तरह से संतुलित है और हमारी टीम में काफी प्रतिभाएं हैं जो हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने और जमकर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित और दृढ़ हैं। हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफिकेशन दांव पर होने के कारण टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।''  भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच सौंदर्या येंडाला ने टूर्नामेंट से पहले कहा, ''मैं इस रोमांचक टूर्नामेंट का इंतजार कर रही हूं। खिलाड़ी तैयार हैं। हमने अपना प्रशिक्षण सत्र पूरा कर लिया है और हम आश्वस्त महसूस कर रहे हैं। हमारे पास काफी अनुभव के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी हैं और मुझे लगता है कि टूर्नामेंट इस संयोजन से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। 

टीमें :
भारतीय पुरुष टीम :

  • गोलकीपर : सूरज करकेरा
  • डिफेंडर : जुगराज सिंह, दिप्सन टिर्की, मनजीत, मनदीप मोर (कप्तान) 
  • मिडफील्डर : मनिंदर सिंह, मोहम्मद राहिल, मोदीन 
  • फॉरवर्ड : पवन राजभर, गुरजोत सिंह
  • स्टैंडबाय : प्रशांत कुमार चौहान, सुखविंदर, आदित्य सिंह, अरूण साहनी 

भारतीय महिला टीम :

  • गोलकीपर : बंसारी सोलंकी
  • डिफेंडर : अक्षता ढेकाले, महिला चौधरी, सोनिया देवी 
  • मिडफील्डर : नवजोत कौर (कप्तान), अजमिना कुजूर 
  • फॉरवर्ड : मरियाना कुजूर, ज्योति, डिपि मोनिका टोप्पो 
  • स्टैंडबाय : के रम्या, निशि यादव, प्रियंका यादव, रितान्या साहू। 

ये भी पढ़ें : Lionel Messi ने फिर दागा गोल, इंटर मियामी फाइनल में...Neymar अल हिलाल क्लब से जुड़े 

संबंधित समाचार