बरेली: आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में 21 सितंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने किया एलान, बनवारी लाल कंछल की मौजूदगी में 40 व्यापारियों ने ग्रहण की संगठन की सदस्यता

बरेली, अमृत विचार : आनलाइन ट्रेडिंग से व्यापार पर पड़ रहे असर को लेकर अब व्यापारी आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। इसको लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की चौपुला स्थित पार्टी कार्यालय हुई बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने प्रदेशव्यापी हड़ताल का एलान किया।

उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को प्रदेश भर में व्यापारी आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में हड़ताल करेंगे। कहा कि तमाम व्यापारी आनलाइन ट्रेडिंग से बहुत ज्यादा परेशान हैं। इस व्यवस्था ने व्यापार को खत्म कर दिया है। बोले- कि व्यापारी मेहनत कर टैक्स जमा करते हैं और देश का पैसा विदेशों में जा रहा है।

महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना और प्रदेश उपाध्यक्ष जफर बेग ने व्यापारियों से अपील की है कि 21 सितंबर को व्यापार बंद रखें। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि वह जल्द बैठक बुलाकर बंद को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में 40 व्यापारियों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

अश्वनी ओबराय को मुख्य संरक्षक की जिम्मेदारी: महानगर अध्यक्ष ने बताया कि संगठन में शामिल हुए नए चेहरों को जिम्मेदारी दी गई है। अश्वनी ओबराय को मुख्य संरक्षक, राजीव अग्रवाल को विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अरेंद्र मिश्रा को कैंट महामंत्री, आकाश पुष्कर को संयुक्त महामंत्री बनाया गया है।

इसके अलावा नवीन कुमार, मोनू सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, हरविंदर, रवि कश्यप, अजय श्रीवास्तव, शिवम, सोनू, रामपाल, अर्जुन, विशाल, हरपाल, अशोक, अरुन, शानू, जुनैद कुरैशी, करन ओबरॉय, पवन बाजपेयी, अनमोल रस्तोगी, पंकज साहनी, प्रदीप देवल समेत 40 लोग संगठन में शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: उज्ज्वला लाभार्थियों काे साल में दो सिलिंडर देगी सरकार

संबंधित समाचार