बहराइच में विहिप पदाधिकारियों ने पकड़ा गोवंश लदा पिकअप, केस दर्ज
बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात के पानी टंकी चौराहे पर पिकअप से गोवंश ले जा रहे चालक को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। कोतवाली में पिकअप चालक के विरुद्ध जिला उपाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया है। वाहन को सीज कर दिया गया है।
कोतवाली देहात के पानी टंकी चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कार्यालय की ओर जा रहे थे। तभी सभी ने पिकअप वाहन में गोवंश लदा देखा। पिकअप वाहन को विश्व हिंदी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुछ दूरी पर घर कर पकड़ लिया। इसके बाद उसे कोतवाली देहात पुलिस के सुपुर्द कर दिया। विश्व हिंदू परिषद और हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कोतवाली देहात में तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडे ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष की तारीख पर श्रावस्ती जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा गांव निवासी पिकअप चालक अंकित कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गोवंश को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया है। एक पिक अप वाहन पर दो मवेशी लड़ा था। वहीं चालक ने बताया कि कैसरगंज विकास खंड के ग्राम प्रधान रियाज द्वारा मवेशियों को मंगवाया गया था।
ये भी पढ़ें -बहराइच में श्रमिकों के बदले जेसीबी से खुदवा दिया नाला, कार्रवाई के लिए भेजा गया पत्र
