बहराइच में श्रमिकों के बदले जेसीबी से खुदवा दिया नाला, कार्रवाई के लिए भेजा गया पत्र 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

एडीओ पंचायत ने कार्यवाई के लिए बीडीओ और डीपीआरओ को भेजा पत्र

जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। गांव में रोजगार सृजन की योजनाएं तो बहुत हैं लेकिन चलती केवल कागजों पर हैं। ऐसे ही एक प्रकरण में  ग्राम पंचायत में श्रमिकों के स्थान पर जेसीबी से नाला खुदाई कराने के मामले में ग्रामीण की शिकायत पर एडीओ पंचायत ने डीपीआरओ और बीडीओ को गुरुवार को पत्र भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की है।

जरवल ब्लॉक के गण्डारा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से लाखों रुपए की अनियमितता की शिकायत रामसेवक ने अधिकारियों को पत्र भेजकर की। मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। आइजीआरएस प्रोर्टल पर की गयी शिकायत में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक सिंह यादव ने तथ्यों से हटकर भ्रामक सूचना अपलोड कर दी। जिसका संज्ञान लेते हुए एडीओ पंचायत ने सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा था। 

स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर एडीओ पंचायत ने खण्ड विकास अधिकारी और डीपीआरओ को प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी रघुनाथ द्विवेदी को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

ये भी पढ़ें -Champion of Week : 1792 परिषदीय स्कूलों में मानकों पर महज 15 खरे उतरे

संबंधित समाचार