संभल: तेज धूप में स्कूल में बेहोश होकर गिरी इंटर की छात्रा, अस्पताल में कराया भर्ती
रजपुरा के सिपाही लाल स्मारक किसान इंटर कॉलेज की घटना
संभल/रजपुरा, अमृत विचार। रजपुरा के सिपाही लाल स्मारक किसान इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह तेज धूप के दौरान प्रार्थना सभा में इंटर की छात्रा बेहोश होकर गिर गई। इससे छात्र छात्राओं में अफरातफरी मच गई। बेहोश छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्कूल स्टाफ की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए।
रजपुरा स्थित सिपाही लाल स्मारक किसान इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह प्रार्थना सभा शुरू हुई। उस वक्त तेज धूप के बीच गर्मी अधिक थी। करीब 8:20 बजे इंटर की छात्रा रीमा पुत्री गिरीश चंद निवासी जहानपुर प्रार्थना सभा के दौरान अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। स्कूल प्रबंधन ने बेहोश छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया।
हालांकि कुछ देर इलाज के बाद छात्रा रीमा होश में आ गई। हालांकि छात्रा का इलाज जारी रहा। छात्रा रीमा का कहना रहा कि तेज धूप थी। प्रार्थना सभा के दौरान गर्मी की वजह से वह बेहोश होकर गिर गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनमोहन शर्मा ने बताया कि गर्मी की वजह से छात्रा बेहोश होकर गिर गई थी। छात्र को ड्रिप लगाई गई। उधर, तीन जनवरी को भी कॉलेज में प्रार्थना सभा के समय 11वीं की छात्रा प्रविता पुत्री नरेश यादव भी बेहोश होकर गिर गई थी।
सुबह प्रार्थना सभा के दौरान छात्रा रीमा बेहोश होकर गिर गई थी। छात्रा बीमार चल रही है और वह घर से बिना भोजना किए आई थई। फोन कॉल करके उसके परिजनों को बुला लिया गया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।- रामबाबू, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सिपाही लाल स्मारक किसान इंटर कॉलेज
ये भी पढ़ें:- संभल: भाजपा के पास उपलब्धियां, विपक्ष के पास गुंडे माफिया व भ्रष्टाचार
