MJPRU: बीकॉम में किसी भी वर्ग से 12वीं करने वाले छात्र ले सकेंगे प्रवेश, जानें डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ऑनलाइन प्रवेश समिति की संस्तुति पर कुलपति ने किया अनुमोदन

बरेली, अमृत विचार। किसी भी वर्ग और विषय में 12वीं करने वाले छात्र अब बीकॉम या बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश ले सकेंगे। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि बरेली कॉलेज समेत कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में लगभग प्रवेश पूरे हो चुके हैं लेकिन उन कॉलेजों को इससे अधिक फायदा मिल जाएगा, जहां सीटें रिक्त रह गई हैं।

कुलसचिव अजय कृष्ण यादव के मुताबिक विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश समिति की संस्तुति पर कुलपति प्रो. केपी सिंह के अनुमोदन के अनुपालन में शैक्षिक सत्र 2023-24 से प्रत्येक वर्ग या विषय से इंटर उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बीकॉम या बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाती है। कुलसचिव की ओर से वाणिज्य विषय पाठ्य समिति की संयोजक हिंदू कॉलेज मुरादाबाद के डॉ. निशात उल्ला खां, परीक्षा नियंत्रक को भी सूचना दी गई है।

बरेली कॉलेज आज जारी करेगा पांचवी मेरिट
बरेली, अमृत विचार: बरेली कॉलेज ने शुक्रवार को बीए, बीएससी जीव विज्ञान और बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश की पांचवी मेरिट जारी की। मेरिट में शामिल छात्र 21 अगस्त शाम 5 बजे तक ऑनलाइन प्रवेश ले सकेंगे। मेरिट के अनुसार बीए प्रथम वर्ष की सामान्य महिला का मेरिट इंडेक्स 61.466 से 58.487, ओबीसी ओपन का 63.876 से 61.564, ओबीसी महिला का 61.554 से 60.941, एससी ओपन का 58.078 से 53.055, एससी महिला का 53.010 से 51.419 और एसटी ओपन का 58.635 से 47.811 रहा है।

इसके अलावा बीएससी जीव विज्ञान का सामान्य महिला का मेरिट इंडेक्स- 68.507 से 66.871, ओबीसी ओपन का 69.824 से 68.098, ओबीसी महिला का 67.689 से 67.620, एससी ओपन का 63.485 से 59.237 और एससी महिला का 58.600 से 57.260 रहा है। वहीं बीकॉम प्रथम वर्ष का ओपन का मेरिट इंडेक्स-स्ट्रीम एंड नॉन स्ट्रीम, ओबीसी, एससी और एसटी का ऑल नान स्ट्रीम रहा है।

पांचवी मेरिट के बाद यदि सीटें रिक्त रहती हैं तो दूसरे चरण में प्रवेश के लिए आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। अब तक बीए में 1554, बीकॉम में 733 और बीएससी जीव विज्ञान में 636 प्रवेश हो गए हैं। शुक्रवार तक ईडब्ल्यूएस मेरिट में शामिल छात्रों के ऑनलाइन प्रवेश हए। वहीं बरेली कॉलेज में वित्त पोषित पाठ्यक्रम बीकॉम ऑनर्स और बीसीए की सभी सीटों पर प्रवेश पूरे हो गए हैं। वहीं परास्नातक में प्रवेश के लिए 728 आवेदन हुए हैं।

विदेशी भाषा की पढ़ाई के लिए 23 अगस्त तक आवेदन
बरेली, अमृत विचार: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फार मल्टीलेंग्गुअल स्टडीज, मानविकी विभाग में नए सत्र में पीजी डिग्री और डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश हो रहे हैं। समन्वयक डॉ. अनीता त्यागी ने बताया कि मैंडरिन, जर्मन, स्पेनिश और फ्रेंच भाषाओं में प्रवेश के लिए छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अगस्त तक हो रहे हैं। छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर प्रवेश के लिए विभाग में संपर्क कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: सीओ के जवाब को कोर्ट ने माना झूठा, पूछा- क्यों न आपके खिलाफ हो कार्रवाई

 

संबंधित समाचार