Video - Bikaner-Prayagraj Express में पुलिसकर्मियों और टीटीई के बीच मारपीट, सीओ जीआरपी प्रयागराज करेंगे जांच
प्रयागराज, अमृत विचार। बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस (20404) के ए2 कोच में तीन टीटीई के साथ एसओ साहब सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों पर टिकट मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगा है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसके बाद एसपी जीआरपी प्रयागराज अष्टभुजा सिंह ने आरोपी एसओ को हटा दिया है और सीओ जीआरपी प्रयागराज को मामले की जांच के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा है। इस पूरे मामले की प्रयागराज जीआरपी में टीटीई ने की लिखित शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी के पांच जवानों की टीम एक आरोपी को पुलिस ऑपरेशन के बाद वापस फ़तेहपुर ले जा रही थी। टीम कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी थी। बताया जा रहा है कि टीटीई ने उनसे टिकट माँगा और नहीं दिखाने पर कोच छोड़ने को कहा। आरोप है कि इसके बाद एसओ के नेतृत्व में जीआरपी फतेहपुर की टीम ने बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस (20404) के ए2 कोच में तीन ऑन-बोर्ड टीटीई के साथ कथित तौर पर मारपीट की।
बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस में भिड़े टीटीई और पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल pic.twitter.com/oCTdGxuTDS
— amrit vichar (@amritvicharlko) August 20, 2023
ये भी पढ़ें -लखनऊ : हजरतगंज में नो पार्किंग से गाड़ी उठाने पर युवक का हंगामा, कर्मचारियों से बोला - भिजवा दूंगा जेल
