गोरखपुर: खेत में अधेड़ का मिला खून से लथपथ शव, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गगहा क्षेत्र में रविवार को खेत में एक व्यक्ति का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस अधीक्षक दक्षिण अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गजपुर के समीप खेत में शंकर निषाद (58) का शव पड़ा मिला है। खेत की तरफ टहलने गए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

मृतक के गले के दाहिने हिस्से पर धारदार हथियार के निशान है। शव की पहचान गगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजपुर के चौबे टोला निवासी शंकर निषाद के रूप में हुयी है। वह गजपुर सीयर चौराहे पर एक कबाड़ की दुकान में काम करता था।

पुलिस अधीक्षक दक्षिण ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आया है और मृतक की पत्नी के तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-‘नाग पंचमी’ के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

संबंधित समाचार