हल्द्वानी: संवाद सेतु में कुमाउंनी भाषा व संस्कृति के बारे में जाना

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय भाषा-संस्कृति संवाद सेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यूके हिंदी समिति की संस्थापक सुरेखा चौफला, व्यवस्थापक सुरभि वाडगामा, पूनम मिश्रा, नरेश वेदी सहित 9 हिंदी भाषा के प्रशिक्षु तथा महाविद्यालय के छात्रों ने परस्पर संवाद करते हुए कुमाउंनी भाषा-संस्कृति के बारे में जाना।
 

कार्यक्रम में ब्रिटेन से आये लोगों ने अपने घर-परिवार की संस्कृति के बारे में बताया। साथ ही लोककला, संस्कृति संग्रहालय, धरोहर तथा वाचनालय का भ्रमण भी किया। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रभा पंत की पुस्तक 'हम और हमारा कुमाऊं' के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण भी किया गया। प्रो.पंत ने ब्रिटेन के हिंदी सीखने के इच्छुक लोगों को अपनी बाल कविता और बाल कहानी की पुस्तकें दीं।

कार्यक्रम में ब्रिटेन की हेमान्नया कामथन और रिशान शर्मा ने कविता पाठ किया। तबीसा वशिष्ट और मृणाली ने हिन्दी गीत गाया। मुकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को कुमाउनी लोक संस्कृति की जानकारी दी। बीएड विभाग ने अनेक मनभावन प्रस्तुतियां दी। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य, हिन्दी विभाग के प्राध्यापकों सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, प्रशासनिक अधिकारी, शोधार्थी रेखा, सूरज, मीना, महेश, विजयलक्ष्मी, प्रियंका व केवलानन्द आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार