अमरोहा: छात्र की बरामदगी को लेकर परिजनों ने किया थाने में हंगामा, एक सप्ताह से लापता है बीटेक का छात्र
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। एक सप्ताह पूर्व लापता हुए छात्र की बरामदगी को लेकर परिजनों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस बीच परिजनों की पुलिस से तीखी बहस हुई। इसके बाद परिजन बाद काफी देर तक हंगामा करते रहे। परिजनों ने थाने के गेट भी हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने जल्द ही छात्र की बरामदगी का आश्वासन दिया है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला तिगरिया भूड़ निवासी विकास कुमार का 23 वर्षीय बेटा गुरवेंद्र मुरादाबाद के निजी कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। बताया गया कि छात्र गुरवेंद्र बीती 16 अगस्त को कालेज गया था। शाम तक नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने उसे काफी तलाश किया। छात्र का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी तो दर्ज कर ली लेकिन उसे तलाशने के लिए कुछ नहीं किया। इससे गुस्साए परिजनों ने मोहल्ले के लोगों के साथ मंगलवार को थाने का घेराव किया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। लापता छात्र के छोटे भाई अभिषेक ने बताया कि उन्होंने थाने में अगले दिन ही गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसका कोई पता नहीं निकला।
पुलिस छात्र गुरवेंद्र को तलाशने में लापरवाही दिखा रही है। थाने में हंगामा होते देख पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग लापता छात्र को बरामद करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने लोगों को थाने के बाहर जाने के लिए कहा तो सभी लोग थाने के गेट पर हंगामा करने लगे।
इसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया कि छात्र को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। तब परिवार के लोग शांत हुए। वहीं कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि लापता छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही लापता छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : अलग-अलग हादसों में छह कांवड़िए घायल, तीन की हालत गंभीर
