अमरोहा : अलग-अलग हादसों में छह कांवड़िए घायल, तीन की हालत गंभीर
अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर अलग-अलग हादसों में कांवड़ियों की बाइक आपस में टकरा गईं। इसमें छह कांवड़िए घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
रविवार की रात कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कांवड़ियों की बाइकें आपस में टकरा गईं। इन हादसों में मुरादाबाद के मझोला निवासी विवेक, हरि, विक्की, रामपुर जिले के हरेटा निवासी मनोज व दुर्गा समेत छह कांवड़िए घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। तीन घायलों की हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : बीमारी से तंग बुजुर्ग ने लगाई गंगा में छलांग, गोताखारों ने कूदकर बचाई जान
