अमरोहा : बीमारी से तंग बुजुर्ग ने लगाई गंगा में छलांग, गोताखारों ने कूदकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। बृजघाट स्थित गंगा घाट पर हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। मेरठ के एक बुजुर्ग ने बीमारी से तंग आकर पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी। बुजुर्ग को गंगा में कूदते देख लोगों ने शोर मचा दिया। इसके बाद घाट पर मौजूद गोताखोर नदी में कूद गए और डूबते बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाल लिया। इसके बाद बुजुर्ग के परिजन बृजघाट पहुंच गए और उन्हें अपने साथ ले गए।

जिला मेरठ के लखमी बिहार इलाके के रहने वाले बुजुर्ग जितेंद्र सिंघल रविवार को बस में सवार होकर बृजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। यह देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गंगा घाट पर मौजूद गोताखोर मुकेश निषाद, गुलाब निषाद, मुनेश निषाद नदी में कूद पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद जितेंद्र को बाहर निकाल लिया। 

गोताखोरों ने बुजुर्ग से नदी में छलांग लगाने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं काफी समय से बीमार हूं। दवा भी ले रहा हूं, लेकिन परेशानी खत्म नहीं हो रही है। इसी के चलते जीवन लीला समाप्त करने के उद्देश्य से नदी में छलांग लगाई थी। सूचना पाकर उनके परिजन भी आ गए।

 पुलिस और अन्य लोगों ने समझाबुझाकर बुजुर्ग को परिजनों के साथ भेज दिया। जितेंद्र के बड़े बेटे कुलदीप सिंघल ने बताया कि पिता बीमारी से परेशान थे। उनका इलाज चल रहा है। लेकिन कल वह सुबह वह घर से निकल गए। काफी तलाशने पर भी उनका पता नहीं चला। दोपहर बाद सूचना मिलने पर वह परिवारजनों के साथ बृजघाट पहुंचे और पिता को समझा कर घर ले गए।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: चीनी मिल में करंट से कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

संबंधित समाचार