बरेली: तीन हजार बिल बकाया होने पर काटा कनेक्शन, सपा पार्षद और जेई में कहासुनी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। तीन हजार रुपये बकाया बिल होने पर कनेक्शन काटने को लेकर सपा पार्षद और जेई के बीच कहासुनी हो गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सपा पार्षद का कहना है कि बड़े बकायेदारों को छोड़कर पावर कारपोरेशन कम बकाया वाले उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है। उन्होंने मामले की शिकायत अधिशासी अभियंता से की है।

बकाया बिल वसूली के लिए पावर कारपोरेशन अभियान चला रहा है। 10 हजार से अधिक बकाया होने पर कनेक्शन काटने के निर्देश हैं लेकिन कर्मचारी मनमानी करते हुए पांच हजार बकाया वाले उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काट रहे हैं। बृहस्पतिवार को स्वालेनगर क्षेत्र में अभियान के दौरान 3200 बिल बकाया होने पर भी उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय सपा पार्षद अलीम सुल्तानी भी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों के कनेक्शन नहीं काटे जा रहे है, जबकि तीन हजार रुपये बकाया वाले उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। इसे लेकर उनकी जेई से कहासुनी हो गई। पार्षद ने मामले की शिकायत अधिशासी अभियंता सत्येंद्र चौहान से की। इस पर अधिशासी अभियंता ने 10 हजार से कम बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन नहीं काटने के निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: महिला ने जेठ पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, कार्रवाई न होने पर SSP से शिकायत

 

 

संबंधित समाचार