लखनऊ : HOPE से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया शुभारम्भ
लखनऊ, अमृत विचार। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को लखनऊ के स्वास्थ्य महानिदेशालय में होप (HOPE) यानी हेल्थ ऑनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन सेंटर का शुभारंभ किया। हेल्थ ऑनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन सेंटर के माध्यम से यूपी के सभी जिला अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली इलाज संबंधी सभी सेवाओं की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इसके अलावा महानिदेशालय में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए अस्पताल की निगरानी की जाएगी। जिसको लेकर हर अस्पताल में 16 लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हालांकि अभी ये सिर्फ 54 जिलों के 107 अस्पतालों में शुरू किया गया है। वहीं इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में 72 मैनपावर अस्पतालों की लाइव मॉनिटरिंग करेंगे।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि चिकित्सालयों में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करने के लिए होप मदद करेगा। इससे जिला अस्पतालों में रोजाना आने वाली समस्याओं का रियल टीम मैनेजमेंट किया जा सकेगा। साथ ही इसका मकसद मरीजों को अस्पतालों में आसानी से बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं को मुहैया कराना हैं। उन्होंने बताया कि अभी पहले फेज में इसे 54 जिलों में शुरू किया गया हैं। अगले फेज में बाकी बचे जिलों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा सीएसची-पीएचसी को भी इस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि होप में सभी हेल्थ पोर्टल्स और मोबाइल एप्स के लिए समसामयिक (रीयल टाइम) डैशबोर्ड है। इस नेटवर्क में ई-सुश्रुत, ई-कवच, ई-औषधि, ई-संजीवनी और राष्ट्रीय डिजीटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) को भी शामिल किया गया है। साथ ही इस डैशबोर्ड पर स्वास्थ्य संकेतक, अस्पतालों में रोगियों की आमद और उपचार, स्वास्थ्य हेल्प लाइन पर आने वाली कॉलों का विश्लेषण, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं (आशा एवं एएनएम) की कार्य समीक्षा, क्षमता वर्धन और राज्य में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और उपयोग की जानकारी अपलोड रहेगी। इसके अलावा एकीकृत डैशबोर्ड स्वास्थ्य संबंधी डेटा को एकत्रित करने का भी कार्य करेगा।
इस दौरान चिकित्सा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा, सचिव रंजन कुमार, महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. दीपा त्यागी, मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल, डॉ. राजा गणपति आर, उप निदेशक (बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन) डॉ. देवेंद्र खंडैत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : NCR मेंस यूनियन के साथ दो दिवसीय स्थायी वार्ता बैठक का आयोजन
