शिवपाल यादव ने ओपी राजभर पर बोला हमला, कहा- वह कब क्या बोल दें इसका ठिकाना नहीं
आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे सपा महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने अपने पुराने साथी रहे समाजवादी पार्टी के पुराने साथी रहे ओपी राजभर और घोसी से भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है। शिवपाल यादव का कहा कि ओमप्रकाश राजभर 1996 से कितने दल बदल चुके हैं। इस बात को प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है। वह किसी के भी नहीं हैं।
ओपी राजभर के पुराने बयानों को साझा करते हुए शिवपाल ने कहा है कि वह कब क्या बोल दें इसका ठिकाना नहीं। शिवपाल यादव आजमगढ़ से मऊ सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में प्रचार करने आजमगढ़ से मऊ रवाना हो गए।
सपा महासचिव का कहना है घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को सभी समाज का वोट मिल रहा है। इस जीत का असर आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ भाजपा को हराएगा।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मजदूर की बीबी का फंदे से लटकता मिला शव
