बरेली: शाही में ड्रोन से निगरानी, प्रदर्शन करने वाले 152 पर रिपोर्ट
हत्या के खुलासे तक लगातार की जाएगी ड्रोन से निगरानी, 12 टीमें लगाई गईं
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। शाही क्षेत्र में लगातार महिलाओं की हत्याएं पुलिस अधिकारियों के लिए चुनौती बन गया है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल की अगुआई में हत्याओं का खुलासा करने के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं। साथ ही पुलिस ने शाही क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में शुक्रवार को ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई। सभी हत्याओं की खुलासा होने तक ड्रोन से पूरे क्षेत्र में निगरानी जारी रहेगी। वहीं, पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने विरोध कर सड़क जान करने वाले दो नामजद और 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
दरोगा मदनपाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रम्पुरा चौराहे पर ग्रामीण शाही-शेरगढ़ रोड बुझिया माइनर पर जाम लगा कर हंगामा कर रहे थे। पुलिस के समझाने के बाद भी पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान जाम में फंसी सवारियों के साथ बदसलूकी करते हुए डरा धमका रहे थे। सभी के हाथों में लाठी-डंडे, रॉड सरिया थीं। पुलिस ने दो नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
खुलासे के लिए 12 टीमें की गई गठित, छह इंचार्जों को लगाया
पुलिस अधिकारियों ने हत्याओं का खुलासा करने के लिए कुल 12 टीमें गठित की है। जिसमें छह थाना प्रभारी लगाए गए हैं। इन टीमों की निगरानी एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल कर रहे हैं। टीमों में एसओजी और सर्विलांस की टीम भी शामिल है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही सभी मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासा कर दिया जाएगा। टीमों में पुराने इंस्पेक्टरों को भी लगाया गया है।
क्षेत्र के प्रतिनिधियों समेत सामाजिक लोगों के साथ बैठक
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने क्षेत्राधिकारी हर्ष मोदी, थाना प्रभारी सत्येंद्र भड़ाना के साथ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और सभ्रांत लोगों के साथ क्षेत्र में हो रही घटनाओं को रोकने के लिए कई घंटों तक बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने सभी से सुझाव मांगे।
एसपी ग्रामीण ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए क्षेत्र में मिल रही छोटी से छोटी जानकारी भी लोग पुलिस से साझा करें। महिलाओं और बच्चों को खेत और बाजार में अकेले भेजने से बचें। इस मौके पर नगर पंचायत शाही अध्यक्ष वीरपाल मौर्य, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, प्रधान डॉ. प्यारेलाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
सभी हत्याओं का खुलासा करने के लिए कुल 12 टीमें लगाई गई हैं। साथ ही ड्रोन कैमरों से पूरे क्षेत्र में निगरानी कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासा कर दिया जाएगा---राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रधान के बेटे ने किशोरी के साथ किया था दुष्कर्म, भेजा जेल
