लखनऊ: मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड पर बोले मंत्री जयवीर सिंह - छोटी घटनाओं को मुद्दा बना रहा विपक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक स्कूल की महिला शिक्षक ने टेबल याद न करने पर बच्चे को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। वहीं इस मुद्दे को लेकर यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं को विपक्ष मुद्दा बनाने में लगी है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि अध्यापक समाज और अगली पीढ़ी को तैयार करने के लिए एक बड़ी भूमिका निभाता है। उत्तर प्रदेश की सरकार किसी भी वर्ण, धर्म और संप्रदाय के प्रति कोई पक्षपात नहीं चाहती है। सरकार का मोटिव और मिशन प्रदेश को आगे ले जाने, विकसित बनाने और आगे बढ़ाते हुए हर वर्ग धर्म के बच्चों को शिक्षा दीक्षा देकर मुख्य धारा में लाकर विज्ञान की दिशा में लाने का काम कर रही है।

 उन्होंने कहा कि किसी टीचर के द्वारा इस प्रकार घटना करना दुखद है लेकिन उस घटना का संज्ञान लिया गया है और एफआईआर दर्ज की गई है। विवेचना हो रही है। इस तरह की घटनाओं को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जो भी तथ्य आयेंगे उन तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। जयवीर सिंह ने आगे कहा कि लोकसभा का चुनाव आ रहा है ऐसे में विपक्ष छोटी-छोटी घटनाओं को मुद्दा बनाने में लगी है।

ये भी पढ़ें:- अपराधों पर नकेल कसने के लिये हर जिले में होगी साइबर क्राइम थानों की स्थापना: मुख्यमंत्री योगी

संबंधित समाचार