लंदन के British Museum में दो हजार कलाकृतियों की चोरी, निदेशक ने दिया इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। लंदन के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक ब्रिटिश संग्रहालय में कृलाकृतियों की चोरी की घटना के बाद यहां के निदेशक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, शनिवार चुराई गई दो हजार कलाकृतियों में से कुछ बरामद कर ली गई हैं। इस संग्रहालय में भारत सहित अन्य जगहों की हजारों कलाकृतियां हैं। 

संग्रहालय के निदेशक हार्टविग फिशर ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि चोरी संबंधित आशंकाओं को लेकर दी गई चेतावनियों पर संग्रहालय ‘उचित’ कदम नहीं उठा सका। ऐसे में इस घटना के लिए अंतत वही जिम्मेदार हैं। संग्रहालय के न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष जॉर्ज ओसबोर्न ने बीबीसी को बताया, ‘‘हमने चोरी हुई कुछ कलाकृतियों बरामद करना शुरू कर दिया है।’’

 ओसबोर्न ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि लंबे समय से यहां चोरियां हो रही थीं और इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाया जाना जरूरी था।’’ इसी बीच, संग्रहालय कर्मचारी को कानूनी कार्रवाई लंबित होने तक बर्खास्त कर दिए जाने के एक सप्ताह बाद फिशर का इस्तीफा आया।

 फिशर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से मैं ब्रिटिश संग्रहालय से हो रही चोरी की घटनाओं और उनकी जांच की विस्तार से समीक्षा कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटिश संग्रहालय ने 2021 में चोरी की आशंकाओं के बारे में दी गई चेतावनियों पर उचित कदम नहीं उठाए गए। इस विफलता के लिए अंतत निर्देशक की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए।’’ 

ये भी पढ़ें:- Pakistan Election: पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के आश्वासन से फरवरी में चुनाव की फिर से जगी उम्मीदें

संबंधित समाचार