सीतापुर में छात्रों ने जाम किया NH- 24, एनसीसी ट्रेनिंग को लेकर किया प्रदर्शन  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कमलापुर/सीतापुर, अमृत विचार। थाना इलाके में एनसीसी कैडेट की ट्रेंनिग बंद होने से नाराज स्कूली छात्रों ने कॉलेज के सामने ही नेशनल हाईवे 24 जाम कर हंगामी प्रदर्शन किया। स्कूल के छात्रों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने भी दिया। छात्रों के हंगामे और रोड जाम के बाद पुलिस और कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को समझकर हंगामा शांत कराया। छात्रों ने एनसीसी की अधूरी ट्रेनिंग को पूरी कराने की मांग को लेकर स्कूल प्रबंधन के लिखकर देने के बाद छात्रों ने हंगामा खत्म कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक,विगत कई वर्षो से राजा बहादुर सूर्यबक्श सिंह इन्टर कॉलेज कमलापुर मे इच्छुक छात्रो को एनसीसीकैडेट की ट्रेनिंग दी जाती थी। छात्रों ने बताया कि इस वर्ष अचानक एनसीसी कैडेट की ट्रेनिंग बन्द कर दी गयी। जबकि कालेज के लगभग दो दर्जन छात्रो का एनसीसी कोर्स का फाइनल ईयर था। ट्रेनिंग पूरी कराने को लेकर सभी छात्र कॉलेज से लेकर सीतापुर एनसीसी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नही था। थकहार कर एनसीसी के छात्रो ने अपनी समस्या मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगो को शामिल किया। 

छात्रों ने शनिवार को कमलापुर कस्बे मे कालेज के सामने ही एनएच 24 को जाम कर दिया। पुलिस बल ने छात्रों को हटाने का प्रयास किया लेकिन छात्रों की जिद के आगे पुलिस बल ने कॉलेज प्रबंधन को मौके पर बुलाया। हाईवे जाम की सूचना पर पहुंचे कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने छात्रो की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए उनकी अधूरी एनसीसी की ट्रेनिंग पूर्ण कराने को लेकर लिखित मे आश्वाशन छात्रों को दिया। जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन को खत्म कर दिया।

ये भी पढ़ें -AIIMS Raebareli : बिना ऑपरेशन जन्मजात दिल के छेद को किया बंद, प्रक्रिया का हुआ लाइव टेलीकास्ट

संबंधित समाचार