अरुण राजभर का सपा पर हमला - अखिलेश ने लैपटॉप, शिवपाल ने पेंशन और रामगोपाल ने जमीन का किया घोटाला
लखनऊ / मऊ, अमृत विचार। सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सपा नेता शिवपाल यादव के बयान पर हमला बोला है। उन्होंने ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना बड़ा घोटालेबाज है। अखिलेश यादव लैपटॉप घोटाले किए, शिवपाल यादव समाजवादी पेंशन घोटाले किए। आजम खान ने जमीन घोटाला किया और राम गोपाल यादव ने जमीन कब्जा करके घोटाला किया। उन्होंने कहा कि इनका इतिहास घोटालेबाजों का रहा है और इनके इतिहास से प्रदेश की जनता जगजाहिर है।
अरुण राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यूपी में सरकार बनाकर सिर्फ घोटाला ही किया है और इसीलिए उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें दौड़ा रही है। इनकी जमानत नहीं बच पा रही है। जनता का विश्वास समाजवादी पार्टी से हट चुका है। वहीं उन्होंने राम गोपाल यादव के बयान पर कहा कि अगर पूर्वांचल की जनता खड़ी नहीं होती तो सपा जमानत नहीं बचा पाती। ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल से खड़े हुए इसीलिए सपा की 47 से 111 सीट मिली। इसी घोसी के उपचुनाव में तय हो जायेगा सपा का बोरिया बिस्तर बंध जायेगा। सभी सैफई चले जायेंगे।
अरुण राजभर ने आगे कहा कि अगर जमीन का बड़ा घोटाला किसी ने किया है तो वो राम गोपाल यादव है। यूपी के सबसे बड़े भूमाफिया राम गोपाल यादव ने इटावा और सैफई में गरीबों की जमीन कब्जा की है। ऐसे में वहां की जनता और घोसी की जनता ने समाजवादी पार्टी के साथ न जाने का मन बना लिया है। 5 तारीख को घोसी की जनता कमल का बटन दबाकर दारा सिंह चौहान को जिताने का काम करेगी।
दरअसल, शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा था कि ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान दल बदलू नेता हैं। वहीं ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी भी कहीं भी किसी को कुछ भी बोल सकते हैं। वहीं राम गोपाल यादव ने घोसी में कहा था कि हू इज ओम प्रकाश राजभर?
ये भी पढ़ें -मदुरै रेल हादसा : हरदोई के तीर्थयात्री की मौत, सदमे में हैं परिजन
