बरेली: दिव्यांगजनों को शादी कार्ड दिखाते ही मिलेगा अनुदान, जानिए डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। दिव्यांगों को अब शादी के समय मिलने वाले अनुदान के लिए चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। सिर्फ शादी का कार्ड दिखाकर वह प्रोत्साहन राशि हासिल कर सकते हैं। शादी का पंजीकरण रजिस्ट्रार कार्यालय में कराने के बाद प्रमाण पत्र लेने की भी जरूरत नहीं होगी।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि योजना में 15 हजार से 35 हजार रुपये तक दिव्यांगजनों को शादी अनुदान के लिए धनराशि मिलती है। युवक दिव्यांग है तो 25 हजार रुपये शादी करने पर मिलता है। इसके लिए युवती सामान्य स्थिति की होनी चाहिए।

युवती दिव्यांग है और युवक सामान्य है तो अनुदान की धनराशि 15 हजार रुपये दी जाती है। अगर दोनों दिव्यांग हैं तो 35 हजार रुपये अनुदान प्रोत्साहन राशि की गई है। बरेली में दो महीने में अब तक 12 दिव्यांगों को करीब ढाई लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है। यह भी बताया कि बरेली में वर्तमान में 20476 दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, ड्रोन कैमरों से की निगरानी

संबंधित समाचार